पिछले दिनों मुस्लिमों द्वारा वन्देमातरम् न गाने के दारूउलम के फतवे पर निगाह गई तो उसी के साथ ऐसे लोगों पर भी समाज में निगाह गई जो इस वन्देमातरम् को धर्म से परे देखते और सोचते हैं। मशहूर शायर मुनव्वर राना ने तो ऐसे फतवों की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए यहाँ तक कह दिया कि वन्देमातरम् गीत गाने से अगर इस्लाम खतरे में पड़ सकता है तो इसका मतलब हुआ कि इस्लाम बहुत कमजोर मजहब है। प्रसिद्ध शायर अंसार कंबरी तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं-मस्जिद में पुजारी हो और मंदिर में नमाजी/हो किस तरह यह फेरबदल, सोच रहा हूँ। ए.आर. रहमान तक ने वन्देमातरम् गीत गाकर देश की शान में इजाफा किया है। ऐसे में स्वयं मुस्लिम बुद्धिजीवी ही ऐसे फतवे की व्यवहारिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता ए.जेड. कलीम जायसी कहते है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत का हुक्म है, मगर यह भी कहा गया है कि माँ के पैरों के नीचे जन्नत होती है। चूंकि कुरान में मातृभूमि को माँ के तुल्य कहा गया है, इसलिये हम उसकी महानता को नकार नहीं सकते और न ही उसके प्रति मोहब्बत में कमी कर सकते हैं। भारत हमारा मादरेवतन है, इसलिये हर मुसलमान को इसका पूरा सम्मान करना चाहिये।
वन्देमातरम् से एक संदर्भ याद आया। हाल ही में युवा प्रशासक-साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव के जीवन पर जारी पुस्तक ‘‘बढ़ते चरण शिखर की ओर‘‘ के पद्मश्री गिरिराज किशोर द्वारा लोकार्पण अवसर पर छः सगी मुस्लिम बहनों ने वंदेमातरम्, सरफरोशी की तमन्ना जैसे राष्ट्रभक्ति गीतों का शमां बाँध दिया। कानपुर की इन छः सगी मुस्लिम बहनों ने वन्देमातरम् एवं तमाम राष्ट्रभक्ति गीतों द्वारा क्रान्ति की इस ज्वाला को सदैव प्रज्जवलित किये रहने की कसम उठाई है। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, बन्धुत्व एवं सामाजिक-साम्प्रदायिक सद्भाव से ओत-प्रोत ये लड़कियाँ तमाम कार्यक्रमों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराती हैं। वह 1857 की 150वीं वर्षगांठ पर नानाराव पार्क में शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलित कर वंदेमातरम् का उद्घोष हो, गणेश शंकर विद्यार्थी व अब्दुल हमीद खांन की जयंती हो, वीरांगना लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस हो, माधवराव सिन्धिया मेमोरियल अवार्ड समारोह हो या राष्ट्रीय एकता से जुड़ा अन्य कोई अनुष्ठान हो। इनके नाम नाज मदनी, मुमताज अनवरी, फिरोज अनवरी, अफरोज अनवरी, मैहरोज अनवरी व शैहरोज अनवरी हैं। इनमें से तीन बहनें- नाज मदनी, मुमताज अनवरी व फिरोज अनवरी वकालत पेशे से जुड़ी हैं। एडवोकेट पिता गजनफरी अली सैफी की ये बेटियाँ अपने इस कार्य को खुदा की इबादत के रूप में ही देखती हैं। 17 सितम्बर 2006 को कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित हिन्दी सप्ताह समारोह में प्रथम बार वंदेमातरम का उद्घोष करने वाली इन बहनों ने 24 दिसम्बर 2006 को मानस संगम के समारोह में पं0 बद्री नारायण तिवारी की प्रेरणा से पहली बार भव्य रूप में वंदेमातरम गायन प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मानस संगम के कार्यक्रम में जहाँ तमाम राजनेता, अधिकारीगण, न्यायाधीश, साहित्यकार, कलाकार उपस्थित होते हैं, वहीं तमाम विदेशी विद्वान भी इस गरिमामयी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
तिरंगे कपड़ों में लिपटी ये बहनें जब ओज के साथ एक स्वर में राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वर लहरियाँ बिखेरती हैं, तो लोग सम्मान में स्वतः अपनी जगह पर खड़े हो जाते हैं। श्रीप्रकाश जायसवाल, डा0 गिरिजा व्यास, रेणुका चैधरी, राजबब्बर जैसे नेताओं के अलावा इन बहनों ने राहुल गाँधी के समक्ष भी वंदेमातरम् गायन कर प्रशंसा बटोरी। 13 जनवरी 2007 को जब एक कार्यक्रम में इन बहनों ने राष्ट्रभक्ति गीतों की फिजा बिखेरी तो राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा डाॅ0 गिरिजा व्यास ने भारत की इन बेटियों को गले लगा लिया। 25 नवम्बर 2007 को कानुपर में आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में इन्हें ‘‘संस्कृति गौरव‘‘ सम्मान से विभूषित किया गया। 19 अक्टूबर 2008 को ‘‘सामाजिक समरसता महासंगमन‘‘ में कांग्रेस के महासचिव एवं यूथ आईकान राहुल गाँधी के समक्ष जब इन बहनों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति दी तो वे भी इनकी प्रशंसा करने से अपने को रोक न सके। वन्देमातरम् जैसे गीत का उद्घोष कुछ लोग भले ही इस्लाम धर्म के सिद्वान्तों के विपरीत बतायें पर इन बहनों का कहना है कि हमारा उद्देश्य भारत की एकता, अखण्डता एवं सामाजिक सद्भाव की परम्परा को कायम रखने का संदेश देना है। वे बेबाकी के साथ कहती हैं कि देश को आजादी दिलाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम क्रान्तिकारियों ने एक स्वर में वंदेमातरम् का उद्घोष कर अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया तो हम भला इन गीतों द्वारा उस सूत्र को जोड़ने का प्रयास क्यों नहीं कर सकते हैं। राष्ट्रीय एकता एवं समरसता की भावना से परिपूर्ण ये बहनें वंदेमातरम् एवं अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों द्वारा लोगों को एक सूत्र में जोड़ने की जो कोशिश कर रही हैं, वह प्रशंसनीय व अतुलनीय है। क्या ऐसे मुद्दों को फतवों से जोड़ना उचित है, आप भी सोचें-विचारें !!
(चित्र में- वन्देमातरम गायन करती 6 सगी मुस्लिम अनवरी बहनें)
साभार : नारी ब्लॉग
वन्देमातरम , बहुत ही सार्थक पोस्ट, इन बहनों को हमारी तरफ से शुभकामनायें और आपका आभार
जवाब देंहटाएंमुझे इन बहनों के द्वारा गाये वनदे मातरम को सुनने का सुभाग्य दो बार प्राप्त हुआ शिवाला में होने वाले कार्यक्रम २००६ का मै भी हिस्सा था तत्पश्चात उत्कर्ष अकादमी के प्रोग्राम में गिरिजा व्यास कि उपस्थिति में सुना
जवाब देंहटाएंबहनों मुझे नाज है तुम पर भारत माँ की बेटियों सलाम करता हूँ तुम्हारे हौसलों की और आमंत्रित करता हूँ कानपुर के चिट्ठाकारो के असोसिएसन पर
--
With Best Regards,
Pawan K. Mishra
Assistant Professor of Industrial Sociology
Department of Business Administration
Kanpur Institute of Technology
A-1, UPSIDC Industrial Area, Rooma
Kanpur.
+91-9026362668
भारतीय संस्कृति का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया आप सभी ने । आप सभी को मेरा अभिनन्दन ।
जवाब देंहटाएंआपको सुनने का सौभाग्य तो प्राप्त नही हुआ , किन्तु अभिलाषा जरूर है ।
सच किसी भी धर्म से बडा धर्म है हमारी देश भक्ति , और उसको अखंड बनाये रखने का जजबा ।
उम्मीद है बहुत से लोगों को जवाब मिल गया होगा , जो बेकार ही धर्म प्रचार करके लोगों को भटाकाने का प्रयास करते है ।
आप लोगों ने तो मेरे पापा के प्रोग्राम में भी अच्छा गाया था. आप लोगों को यहाँ देखकर अच्छा लगा. कानपुर आना हुआ तो फिर से मुलाकात होगी.
जवाब देंहटाएंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंवह..बहुत खूब...मिसाल है आप लोग.
जवाब देंहटाएंके.के. सर जी की पुस्तक विमोचन के दौरान हमने भी आपके गीत सुने थे. यहाँ आप सभी के बारे में पढना अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंइन बहनों को हमारी तरफ से बहुत शुभकामनायें|
जवाब देंहटाएंहोली की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं...देर से आने के लिए माफ़ी
जवाब देंहटाएंसमय मिले तो ये पोस्ट जरूर देखें.
जवाब देंहटाएं"गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका!" और आपना सुझाव व संदेश जरुर दे!
http://sawaisinghrajprohit.blogspot.com/2011/03/blog-post.html
आपका सवाई सिंह
आगरा
Nice Post..doing well..congts.
जवाब देंहटाएंसुंदर।
जवाब देंहटाएं---------
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।
सहृदय और लगनशीन ब्लॉगर प्रकाश मनु।
सवाल वन्देमातरम गाने और ना गाने का नहीं है! सवाल उन जिदों का हैं जो वन्देमातरम से देशभक्ति को जोड़ते हैं! स्कूल के दौर में मैंने वन्देमातरम खूब गाया है मगर जैसे ही एक बयाँ सुना की देश में रहना है तो वन्देमातरम गाना होगा मैंने छोड़ दिया की ना भाई अब तू निकाल ही दे मैं तो ना गा रहा ! सही मायने में जिद यही है
जवाब देंहटाएंदूसरी बात की वन्देमातरम जिस किताब का अंश है उसमे किस कदर ज़हर भरा है इसे पढ़ना चाहिए! वन्देमातरम गीत एक गन्दी मानसिकता से लिखी किताब का अंश है! जिसका प्रचार भी एक गन्दी मानसिकता के ही लोग करते हैं
वरना हमने वन्देमातरम क्या अल्लाह मिया भौजी को दीजियो नंदलाला जैसे गीत भी गाये हैं और भज रसना हरदम अली अली शेर खुदा के महाबली
और होरी खेलूंगी कहके बिस्मिल्लाह जैसे गीत भी गाये हैं और गाते हैं! मगर अगर कोई कहें की मुसलमान औरतों से कैसे बलात्कार करो बताने वाली किताब का अंश देशभक्ति का पैमाना है तो इंसान होने मात्र के अहसास से मैं गाने से इनकार कर दूंगा!
http://youtu.be/9_j-vWr0igY